Showing posts with label O Level Training Institute in Luckno. Show all posts
Showing posts with label O Level Training Institute in Luckno. Show all posts

Tuesday, June 2, 2020

How to Fill NIELIT O Level Examination Form 2021?

नमस्कार दोस्तों ,
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ, कि निएलिट ओ लेवल (NIELIT O Level) का एग्जामिनेशन फॉर्म (Examination Form) कैसे भरते हैं। 
दोस्तों इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट होने पर पोस्ट को Like और Share करना न भूलियेगा। और लगे हाथ हमारे ब्लॉग के Latest Updates पाने के लिए Subscribe भी कर लें। 
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे O Level का Examination फॉर्म भरेंगे। 


स्टेप 1 : सबसे पहले निएलिट (NIELIT) की वेबसाइट http://www.student.nielit.gov.in ओपन कर लें। 


निएलिट स्टूडेंट पोर्टल 

स्टेप 2 : इस Website Screen के दायीं तरफ Login सेक्शन में जाकर यूजर टाइप , यूजर ID , पासवर्ड और कैप्चा कोड टाइप करके Login कर लें। 

निएलिट वेबसाइट 

स्टेप 3 : Login करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका Panel खुल जायेगा। इस पैनल में Exam Notification में जाकर Click On This Link to Apply For Exam पर क्लिक करें | 

निएलिट स्टूडेंट पोर्टल पोर्टल 

स्टेप 4 : इसके बाद आपके स्क्रीन पर Examination Form आ जायेगा। 

  • इसमें सबसे पहले आपको Examination का Medium Select करना होगा। हिंदी या English (जिस भाषा में आप Exam देना चाहते हों )


  • इसके बाद Examination Center Details Select करना होगा (जैसे Location और Center ) 

NIELIT O Level EXAMINATION FORM

  • इसके बाद आपको Module Select करना होगा। Revision 4 (पुराना सिलेबस ) या Revision 5 ( नया सिलेबस )


  • Module सेलेक्ट करते ही उस Module के Paper नीचे दिखने लगेंगे |

  • अब आपको Paper को Select करके ( जिन पेपर्स का Exam देना चाहते हों ) Declaration पर Check का Sign लगा कर Proceed पर क्लिक करें |


Step 5 : Proceed पर Click करने के बाद Complete Form का प्रीव्यू दिखाई देगा ताकि आप चेक कर सके कि सभी डिटेल्स सही से भरी हैं या नहीं। इसके बाद आपको Final Submit पर क्लिक करना होगा | 



स्टेप 6 : अब आपको Payment करने का Option दिखेगा , जिसमे आपको  Payment का Mode सेलेक्ट करना होगा जैसे NEFT /RTGS /ऑनलाइन  इत्यादि। 



स्टेप 7 : Pay Online पर Click करने के बाद आपको पेमेंट करने के लिए बैंक सेलेक्ट करना होगा , फिर इंटरनेट बैंकिंग यूजर ID , पासवर्ड / या डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड की सहायता से पेमेंट करें। पेमेंट करने के बाद पेमेंट रिसीप्ट का स्क्रीनशॉट या प्रिंट जरूर लें। 




!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

 तो दोस्तों इस तरह से आप ो लेवल का एग्जामिनेशन फॉर्म खुद भर सकते हैं। उम्मीद है आप सभी को हमारे द्वारा दी गयी जानकारी समझ आयी होगी। और हमे आगे बढ़ाने के लिए ब्लॉग को लाइक और शेयर जरूर करेंगे | 
                                                                                 धन्यवाद्। 
फिर मिलेंगे एक नए टॉपिक के साथ

Tuesday, May 10, 2016

Best CCC and O Level Coaching Institute in Lucknow @ Kaish Classes Lucknow

Kaish Classes also offers Computer Courses for Childrens to Senior Citizen in Lucknow.
Our Courses:

  1. CCC
  2. O Level
  3. DCA (Diploma in Computer Application)
  4. ADCA ( Advance Diploma in Computer Application)
  5. C Programming
  6. C++ Programming
  7. Java Core
  8. Java Advance
  9. PHP
  10. ASP.NET
  11. My SQL
  12. AJAX
  13. JQuery
  14. Computer Hardware Assembling
  15. System Formatting
And more computer courses available at Kaish Classes





KAiSH Computer Institute, Lucknow: Join One Course, Get Multiple Certificates – A Golden Opportunity in Uttar Pradesh

KAiSH Computer Institute, Lucknow: Join One Course, Get Multiple Certificates – A Golden Opportunity in Uttar Pradesh If you...