तो उनके लिये KAiSH Institute Of Computer Education (KAiSH Computer Institute/KAiSH Classes/कैश कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट) में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त NIELIT (Doeacc) प्रमाणित "CCC" - Course On Computer Concept की ट्रेनिंग करायी जाती है।
इस कोर्स की ट्रेनिंग करने के बाद उपरोक्त कार्य 100 प्रतिशत करने लगेंगे साथ ही इसका हर माह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा को उत्तीर्ण कर आप किसी भी सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य बेसिक कम्प्यूटर कोर्स अहर्ता को भी पूरा कर लेंगे।
जिससे भविष्य में यह कोर्स आपके लिए उन नौकरियों के फॉर्म भरने में बाधक नहीं बनेगा ।
अन्य पॉपुलर कोर्स भी उपलब्ध हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं जैसे 6 मासिक DCA (डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन), एक वर्षीय ADCA (एडवांस डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन) , NIELIT O Level, Web Designing (3 / 5 Months), Python Programming (मशीन लर्निंग प्रोग्रामिंग के लिए उपयोगी) और भी बहुत कोर्स...
आकर्षण बिंदु : सरकारी नौकरी मिले न मिले लेकिन आप निजी संस्थाओं में Computer Operator की जॉब कर सकते हैं या आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।
कृपया Like, Share जरूर करें।
धन्यवाद